Home क्रिकेट दिल्ली ने चेन्नई को घर में घुसकर धोया, धोनी भी नहीं दिला...

दिल्ली ने चेन्नई को घर में घुसकर धोया, धोनी भी नहीं दिला पाए जीत

शाम को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में जाकर हराया है चेन्नई के खिलाफ दिल्ली को 25 रनों से जीत मिली है।

CSK vs DC

CSK vs DC: आज आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में 5 अप्रैल को शनिवार के दिन दो मुकाबले खेले जा रहे हैं जहां पर पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ है वही शाम को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में जाकर हराया है चेन्नई के खिलाफ दिल्ली को 25 रनों से जीत मिली है।

दिल्ली की धमाकेदार पारी

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जहां पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए इस दौरान दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली है इसके अलावा अभिषेक पारेल ने भी 33 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान चेन्नई के लिए खलील अहमद ने दो विकेट लिए।

25 रन से हारी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज 184 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाए जिस कारण चेन्नई के खिलाफ दिल्ली को 25 रन से जीत मिली है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विजय शंकर ने 54 गेंद में 69 रन की पारी खेली है वही महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिल पाए। जिस कारण दिल्ली टीम ने चेन्नई को उसी के घर में घुसकर हराया है।

Read More-सबसे पहले IPL में कौन हुआ था रिटायर्ड आउट, जानें क्या कहता है ये नियम

Exit mobile version