Home क्रिकेट मेलबर्न में हार के बाद निराश हुए कप्तान रोहित शर्मा, दे दिया...

मेलबर्न में हार के बाद निराश हुए कप्तान रोहित शर्मा, दे दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा

rohit sharma press conference

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत ही निराशाजनक रहा है। क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा निराश होगए हैं।

हार पर क्या बोले रोहित शर्मा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है जिसमें रोहित शर्मा ने कहा “मुझे पता था कि यहां चीजें मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में कड़ी क्रिकेट खेलना चाहते थे। मैं खेल में हुई सिर्फ एक घटना को ही नहीं देखना चाहता। मैं अपने कमरे में वापस गया और इस बारे में सोचा कि एक टीम के तौर पर हम और क्या कर सकते थे। लेकिन हमने अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश की, हमने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उन्होंने आखिरी विकेट की साझेदारी में कड़ी टक्कर दी, हमारे पास मौके थे और हम उन्हें भुना नहीं पाए, शायद इसी वजह से हम खेल हार गए।”

184 रनों से मिली हार

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मेलबर्न में खेलेगा टेस्ट मैच का नतीजा आखिरी दिन निकाला है। भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 340 रन होकर लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज 155 रन ही बना पाए और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में टेस्ट सीरीज में आगे भी निकल गई है और अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है।

Read More-पंत का विकेट लेकर Travis Head ने किया अश्लील इशारा? अजीब सेलिब्रेशन पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा

Exit mobile version