Home क्रिकेट कैंसर से जूझ रही आकाशदीप की बहन, 10 विकेट लेने के बाद...

कैंसर से जूझ रही आकाशदीप की बहन, 10 विकेट लेने के बाद इमोशनल होते हुए किया बड़ा खुलासा

दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप को जसप्रीत बुमराह की जगह पर खिलाया गया और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप को 10 विकेट मिले हैं जिसके बाद आकाशदीप ने बड़ा खुलासा किया है।

Akashdeep

Aakashdeep: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड भेजा था। इसके बाद आकाशदीप को टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप को जसप्रीत बुमराह की जगह पर खिलाया गया और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दिखाई है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप को 10 विकेट मिले हैं जिसके बाद आकाशदीप ने बड़ा खुलासा किया है।

आकाशदीप ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने के बाद इंटरव्यू के दौरान अपनी फैमिली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें आकाशदीप ने बताया कि उनकी बड़ी बहन बीमारी से जूझ रही है आकाशदीप ने कहा “मैंने कभी किसी को बताया नहीं कि मेरी जो बड़ी बहन है, वो बीते दो महीने से कैंसर से जूझ रही है। अब उसकी स्थिति स्टेबल है। इस जीत की सबसे ज्यादा खुशी मेरी बहन को ही होगी, वो पिछले दो महीने से जिस दौर से गुजर रही है, उसके लिए इन दो महीनों में ये सबसे बड़ी खुशी आई है।”

आकाशदीप के लिए 10 विकेट

आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और पहली बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं। आकाशदीप लेटेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लिए थे जिसके बाद आकाशदीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर न केवल भारतीय टीम को जीत दिलाई है जबकि उन्होंने अपने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

READ MORE-टीम इंडिया की जीत के बाद खुश हुए विराट कोहली, इन तीन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर, शेयर की पोस्ट

Exit mobile version