Home खेल टीम इंडिया की जीत के बाद खुश हुए विराट कोहली, इन तीन...

टीम इंडिया की जीत के बाद खुश हुए विराट कोहली, इन तीन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर, शेयर की पोस्ट

विराट कोहली के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां पर भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिस पर विराट कोहली ने खुद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की है।

team india test

Ind vs Eng Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिस कारण विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां पर भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिस पर विराट कोहली ने खुद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की है।

जीत के बाद कोहली ने शेयर किया पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद खुशी जाहिर की है और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के एक अकाउंट पर एक्स पोस्ट साझा किया है। जिसमें विराट कोहली ने कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाशदीप के साथ मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट का मैच विनर बताया है। जिसमें विराट कोहली ने लिखा “भारत की एजबेस्टन में शानदार जीत। निडर खेल और इंग्लैंड को लगातार दबाव में डाला। शुभमन ने बल्लेबाज़ी और कप्तानी में बेहतरीन नेतृत्व किया। हर खिलाड़ी ने योगदान दिया। सिराज और आकाश की गेंदबाज़ी विशेष रूप से काबिले तारीफ रही।”

336 रन से जीता भारत

पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया है जिसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में धमाकेदार वापसी की है और दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया है क्योंकि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट किया था। जहां पर इंग्लैंड टीम सिर्फ 271 रन बना पाए। इस दौरान भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

Read More-एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे क्रिकेटर सुरेश रैना, पहली झलक आई सामने

Exit mobile version