Home क्रिकेट एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ किया गया दुर्व्यवहार, फ्लाइट छूटने से...

एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ किया गया दुर्व्यवहार, फ्लाइट छूटने से नाराज दिखे भारतीय क्रिकेटर

इसी बीच अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी हुई है जिसको लेकर अभिषेक शर्मा ने नाराज की जाहिर की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया है।

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा अब टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा का चयन हुआ है। आपको बता दे कि इसी बीच अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी हुई है जिसको लेकर अभिषेक शर्मा ने नाराज की जाहिर की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा किया है।

अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदतमीजी

टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली एयरलाइंस को लेकर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा “दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा बहुत ही खराब अनुभव रहा। स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने जैसा नहीं था। मैं सही काउंटर पर टाइम पर पहुंच गया था। लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। इसके बाद मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है। इसकी वजह से मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी। जो कि अब बर्बाद हो गई है।”

इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे ओपनिंग

टीम इंडिया के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ओपनिंग करते हुए देखा जाता है अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज हैं इसके अलावा अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए पार्ट टाइम गेंद बजी भी कर सकते हैं। जिस कारण अभिषेक शर्मा को ऑलराउंडर की श्रेणी में भी रखा जाता है। अभिषेक शर्मा ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ अंतरराष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और वह एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

Read More-गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे विराट और अनुष्का, देखकर फैंस भी रह गए हैरान

Exit mobile version