AB de Villiers on Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 का सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। क्योंकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का सफर भी बहुत खराब रहा है जिस कारण हार्दिक पांड्या को काफी आलोचनाए झेलनी पड़ रही हैं। आपको बता दे कि हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने हार्दिक पांड्या को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है और एबी डिविलियर्स नाम मुंबई के कप्तान को घमंडी भी कह डाला है।
हार्दिक पर एबी डिविलियर्स ने सावधान निशान
एबी डिविलियर्स काफी लंबे समय तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं। हाल ही में एबी डिविलियर्स ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बातचीत की है जिसमें एबी डिविलियर्स ने कहा हार्दिक पांड्या मैदान पर धोनी की तरह कुल दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाते हार्दिक के अंदर कुछ अहंकार दिखता है। हार्दिक के कप्तानी करने का तरीका सही नहीं है। क्योंकि गुजरात टाइटंस में आपके पास युवा खिलाड़ी थे। लेकिन मुंबई इंडियंस में आपसे कई सीनियर खिलाड़ी भी हैं जिस कारण उनके साथ ऐसी कप्तानी करना सही नहीं है।
हार्दिक के व्यवहार पर भड़के थे फैंस
आईपीएल 2024 की शुरुआत में हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में फैंस ने खुब ट्रोल किया था। लेकिन फैंस का गुस्सा तब फूटा था जब हार्दिक पांड्या ने बार-बार रोहित शर्मा को मैदान पर कमांड देते नजर आ रहे थे और उन्हें इधर-उधर फील्डिंग के लिए दौड़ा रहे थे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का सपना आईपीएल 2024 देखने का टूट गया है क्योंकि प्ले ऑफ की रेस से हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है।
Read More-लाखों का जुर्माना और लगा एक मैच का बैन… Rishabh Pant को IPL 2024 में क्यों मिली सजा?