Home Blog दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज को देना चाहिए मौका… माइकल क्लार्क ने...

दूसरे टेस्ट में इस गेंदबाज को देना चाहिए मौका… माइकल क्लार्क ने दी टीम इंडिया को बड़ी सलाह

दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बड़ी सलाह दी है। माइकल क्लार्क ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इस गेंदबाज को शामिल करने की बात कही है।

team india test

Ind vs Eng Test Series: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब दूसरे टेस्ट मैच को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में पांच शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बड़ी सलाह दी है। माइकल क्लार्क ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इस गेंदबाज को शामिल करने की बात कही है।

इस गेंदबाज को मिलना चाहिए मौका

माइकल क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल करने की मांग की है। माइकल क्लार्क ने कहा “किसी एक गेंदबाज को दोष नहीं दूंगा, लेकिन इंडिया को कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए। वह एक शातिर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नहीं होने से दूसरे टेस्ट में इतना अंतर देखने को मिला। एजबेस्टन स्टेडियम की पिच थोड़ा टर्न करेगी, ऐसे में कुलदीप यादव खतरनाक हो सकते हैं। अगर कुलदीप लय में रहें तो इंडिया का जीतना आसान रहेगा। उनका प्लेइंग 11 में होना निर्णायक साबित हो सकता है।”

खेले हैं 13 टेस्ट मैच

आपको बता दे कि कुलदीप यादव ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन कुलदीप यादव को भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले जिस कारण कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 13 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 56 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया जा सकता है।

Read More-RCB के गेंदबाज यश दयाल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

Exit mobile version