Milkipur News: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मिल्कीपुर में सपा और भाजपा की टक्कर देखने को मिल रही है। वही मिल्कीपुर में हो रहे मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूजा- अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं। मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद सपा प्रत्याशी हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए अवधेश प्रसाद
अवधेश प्रसाद का जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी आवाज अयोध्या के इनायत नगर में मंदिर में बैठे हुए हैं सामने देवी देवताओं के साथ हनुमान जी की बड़ी तस्वीर लगी है और अवधेश प्रसाद हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इस दौरान अवधेश प्रसाद हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए हैं।
#WATCH | #Milkipurbyelection | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/mzdgAicxPe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी सीट
आपको बता दे मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के ही सांसद बनने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर अब उनके बेटे अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद लगातार अपने बेटे को चुनाव जिताने के लिए मैदान में पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव भी अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।