Home राजनीति ‘लाशों को कहां उठाकर फेंका कोई नहीं जानता’, अखिलेश यादव ने सरकार...

‘लाशों को कहां उठाकर फेंका कोई नहीं जानता’, अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया महाकुंभ में हुई मौतों के आंकड़ें छुपाने का आरोप

akhilesh yadav

Akhilesh Yadav On MahaKumbh: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर मंगलवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर महाकुंभ में हुई म्यूट का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सच को छिपाने वालों को दंड मिलना चाहिए।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया बडा आरोप

अखिलेश यादव ने लोकसभा में योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,”सरकार बताएं कि आंकड़े कहां दबाए गए हैं। महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े सामने लाया जाए। आपदा प्रबंधन और खोया पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दे दी जाए। और हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और सच को छुपाने वालों को भी दंड मिलना चाहिए। मीडिया पर दबाव डाला गया जिससे खबरें बाहर न जाए। यूपी में सीएम योगी ने शोक नहीं जताया। यह जानकारी सबके सामने आ चुकी थी कि लोगों की जान चली गई है इसके बावजूद भी सरकार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए।

लाशे कहां फेंकी गई- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,”वहां पर कई लाशे पड़ी थी, न जाने कितनी चप्पल पड़ी थी,महिलाओं की साड़ियां पड़ी थी। उनको कैसे उठाया गया ट्रैक्टर की ट्राली से। उन्हें उठाकर कहां फेंका गया कोई नहीं जानता। जब लगा कि वहां बदबू आ रही है तो सरकार के लोग छिपाने लगे। श्रद्धालु यहां पर पुण्य कमाने के लिए आए थे और अपने साथ शवों को लेकर गए। लोगों को शव मिल गए थे लेकिन इसके बाद भी सरकार लोगों के मरने की बात स्वीकारने को राजी नहीं थी।”

Read More-दिल्ली CM के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आतिशी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप

Exit mobile version