Mamta banarjee: आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में रेप के खिलाफ विधेयक पेश करते हुए आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की है। इसी दौरान विधानसभा के अंदर ममता बनर्जी भड़क उठी हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक जहां खुद बलात्कार के आरोपी होते हैं वहां पर बीजेपी चुप्पी क्यों साध लेती है इसका भी जवाब देना जरूरी है। वहां पर इंसाफ तो दूर की बात वहां तो आरोपी जिसका बलात्कार करता है उसे पिता को भी खत्म कर दिया जाता है।
विपक्ष कह रहा है की रेप किसकी जिम्मेदारी है?-ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि,”बलात्कार के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए, ये समाज का विष है जब भी इस तरह की घटना होती है तो मैं खुद अपनी कलम से लिखती हूं। जब कोलकाता की घटना हुई थी तब भी मैंने अपने शब्दों को कलमबद्ध किया था।43 साल पहले इसी दिन 1981 में, संयुक्त राष्ट्र ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए महिलाओं के खिलाफ सभी प्रकार के भेदभाव के उन्मूलन पर सम्मेलन’ के लिए एक समिति बनाई थी… मैं नागरिक समाजों से लेकर छात्रों तक सभी का अभिनंदन करती हूं, जो महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। कोर्ट हमारे हाथ में नहीं है, कोर्ट तो उनके हाथ में है जो पक्ष में बैठे बंगाल में कामदुनी के मामले में जो भी बच कर रहा है उसको जवाब देना हमारा भी अधिकार है विपक्ष का रहा है कि रेप किसकी जिम्मेदारी है? मैं समझता हूं कि विपक्ष जितने भी कागज लेकर आया है खास तौर से न्यूज़ आर्टिकल उसमें कई सारी फेक न्यूज़ भी है। मैं उसकी जांच चाहती हूं।”
‘जो अपशब्द मुझे कहते हैं मैं पीएम मोदी को नहीं रहती’
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भड़कते हुए कहा कि,’राजा राममोहन राय के इसी बंगाल में इस सस्ती दाल का विरोध हुआ था। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब बंगाल में बना हुआ क़ानून ही पूरे देश में कानून बनकर पारित हुआ था। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया है। जब भारतीय न्याय संहिता को पारित किया जा रहा था तभी मैंने विरोध किया था। राज्यों से बिना बातचीत के ये नए क़ानून पारित किए गए। क्योंकि केंद्र सरकार राज्य सरकार और राज्य की पुलिस के साथ बातचीत नहीं करती है, इसलिए हमें मजबूर होकर बंगाल के सम्मान के लिए हम यह बिल लाना पड़ा है। जिस तरह से आप हमारे लिए बोलते हैं और मेरे लिए आप शब्दों का इस्तेमाल करते हैं क्या कभी भी उसे तरह से तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी या फिर प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्द इस्तेमाल किए हैं। हम ऐसा नहीं करते क्योंकि हम बंगाल में माताओं और बहनों का सम्मान करते हैं। आप मुझे बता दीजिए कि जब किसी बलात्कारी का फूल माला बनाकर सम्मान किया जाए तो इसका क्या संदेश जाता है।” वही इस दौरान ममता बनर्जी ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल ना मिलने पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।