Home राजनीति विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का किया ऐलान,आज BJP में...

विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का किया ऐलान,आज BJP में शामिल होंगे लाल बहादुर शास्त्री के पोते

अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिवाकर शास्त्री आज बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए विभाकर शास्त्री ने एक ट्वीट भी किया है।

Vibhakar Shastri

Vibhakar Shastri News: कांग्रेस को लगातार झटके पर झटका मिल रहा है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने आज बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिवाकर शास्त्री आज बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए विभाकर शास्त्री ने एक ट्वीट भी किया है।

विभाकर शास्त्री ने किया ट्वीट

विभाकर शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफा का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा,’माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है।’ सोमवार को ही महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया। लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं।

बीजेपी में शामिल हुए विभाकर शास्त्री

वही विभाकर शास्त्री बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विभाकर शास्त्री उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। विभाकर शास्त्री ने यह फैसला तब लिया जब कुछ ही दिनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

Read More-सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं..’

Exit mobile version