Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के ऐलान पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है। आज 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं यह लोग घूम घूम कर कहते हैं कि डरो मत आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि डरो मत और भागो नहीं। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा,’मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। पहले वह अमेठी से डर कर भाग गए और अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। हार के दर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे। अब ओपिनियन पोल की जरूरत है और ना ही एग्जिट पोल की। मैंने पहले ही संसद में कहा था कि उनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह भाग कर राजस्थान से राज्यसभा जाएगी।’
जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,’मुझे देश और आप सब ने इतना आशीर्वाद दिया है शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद वर्षाएं और लगातार बरसाएं और सालों साल से आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं। मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।’
Read More-मैनपुरी में दिखा बुलडोजर बाबा का जलवा, CM योगी के रोड शो पहले लगी बुलडोजर की लाइन
