Pawan Kalyan: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अभिनेता पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्ग शंकर के सिंगापुर स्थित स्कूल में आग लग गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।जहां उनका अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। अल्लूरी सीतारामराजू जिले के दौरे पर गए अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण को यह खबर मिली. वे जिले के अपने दौरे को बीच में छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना होंगेl
डिप्टी सीएम के छोटे बेटे के स्कूल में लगी आग
पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के अनुसार इस घटना में 7 वर्षीय शंकर के हाथ और पर झुलस गए उसे धुएं के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जैसे ही पवन कल्याण को यह खबर मिली वह जिले के दौरे को बीच में छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। जन सेना के अनुसार पार्टी नेताओं ने उन्हें सिंगापुर रवाना होने का सुझाव दिया।
पवन कल्याण ने की है तीन शादियां
पवन कल्याण ने तीन शादियां की है। जनसेना के नेताओं ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र का दौरा पूरा करने के बाद पवन कल्याण विशाखापट्टनम पहुंचेंगे और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। पवन कल्याण के छोटे बेटे शंकर जो आग से झुलस गए हैं वह तीसरी पत्नी के बेटे हैं। शंकर का जन्म पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा से 2017 में हुआ था।
Read More-पेट्रोल- डीजल के साथ महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने अब कितनी कीमत पर मिलेगा सिलेंडर