Home देश पेट्रोल- डीजल के साथ महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने अब कितनी...

पेट्रोल- डीजल के साथ महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जाने अब कितनी कीमत पर मिलेगा सिलेंडर

कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। पेट्रोल डीजल के बाद अब गैस सिलेंडर भी महंगा मिलेगा। एलपीजी गैस और पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमत आज रात 12:00 से लागू हो जाएगी।

LPG Gas Price

LPG Gas Price: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। सरकार ने उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए ही ये कीमत बढ़ाई है। कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। पेट्रोल डीजल के बाद अब गैस सिलेंडर भी महंगा मिलेगा। एलपीजी गैस और पेट्रोल डीजल की बड़ी हुई कीमत आज रात 12:00 से लागू हो जाएगी।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आई उछाल

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। अब नई कीमतों के अनुसार उज्ज्वला योजना और अन्य उपभोक्ताओं दोनों को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।

पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए रुपए

आज ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब पेट्रोल- डीजल भी महंगा मिलेगा। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा किया फैसला स्थाई नहीं है और इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि पेट्रोल और डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है उसका बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा।

Read More-रामनवमी के दिन सालार मसूद गाजी के दरगाह पर हुआ हंगामा, हिंदू संगठनों ने फहराया भगवा झंडा

Exit mobile version