बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव केवल एक राज्य का चुनाव नहीं बल्कि पूरे देश की दिशा तय करने वाला है। अखिलेश ने दावा किया कि जनता अब बीजेपी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘अवध में हराया, अब मगध में भी’
अखिलेश यादव ने भाषण के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों ने अवध में बीजेपी को हराया और अब बारी मगध की है। उन्होंने दावा किया कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है और इस बार बदलाव के मूड में है। उनके इस बयान से सभा में मौजूद समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं और नारे लगाए।
#WATCH | भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है,… pic.twitter.com/ZEpGV4NXEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने सिर्फ बीजेपी पर ही नहीं, बल्कि चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने आयोग को “जुगाड़ आयोग” करार देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में आयोग नाकाम साबित हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष को पूरा भरोसा है कि जनता अपने वोट से भाजपा और उसके सहयोगियों को करारा जवाब देगी।