Home राजनीति मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चंद्रशेखर ने आजम खान की जान...

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चंद्रशेखर ने आजम खान की जान को बताया खतरा, सरकार से लगाई ये गुहार

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान की जान को खतरा बताया है और उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Mukhtar Ansari Death News

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान की जान को खतरा बताया है और उन्होंने सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है- चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि,’पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मैं आजम खान को लेकर भी चिंतित हूं। उनके स्वास्थ्य का ख्याल सही से नहीं रखा जा रहा है। आजम खान के साथ ज्यादतियां हो रही हैं। उनके दिल में दर्द का समंदर है सरकार के इशारे पर कुछ भी हो सकता है। मुख्तार अंसारी ने भी खूब गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चंद्रशेखर आजाद ने कहा,”पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट, उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं।”

मुख्तार की मौत पर क्या बोली सपा

मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने अपना रिएक्शन देते हुए दुख जताया और कहा,”पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि!” आपको बता दे कल यानी गुरुवार को पूर्वांचल के डाॅन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उनको तुरंत बांदा जेल की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।

Read More-मुख्तार अंसारी की मौत नहीं, हत्या है? बेटे उमर अंसारी ने पिता को खाने में जहर देने का लगाया आरोप

Exit mobile version