Home राजनीति गौतम गंभीर के बाद BJP के एक और सांसद ने पार्टी से...

गौतम गंभीर के बाद BJP के एक और सांसद ने पार्टी से की गुजारिश, कहा- चुनावी कर्तव्य से मुझे मुक्त कर दें

आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट भी शेयर किया है। जयंत सिन्हा ने पोस्ट में लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष भाजपा नेता से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्य से मुक्त करने का अनुरोध किया है।

Jayant Sinha

Jayant Sinha BJP News: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने एक ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा से खुद को चुनावी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की थी। अब इसी बीच भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा ने भी पार्टी से गुजारिश की है कि उन्हें चुनावी कर्तव्य से मुक्त कर दिया जाए। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट भी शेयर किया है। जयंत सिन्हा ने पोस्ट में लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष भाजपा नेता से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्य से मुक्त करने का अनुरोध किया है।

क्या बोले जयंत सिन्हा

जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेगा मुझे पिछले 10 वर्षों से भारत और हजारी बाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला इसके अलावा मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व प्रदान किए गए कई अवसरों का आशीर्वाद मिला है। उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिंद।’ वही आपको बता दें इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी इसी तरह से पार्टी से गुजारिश की थी।

चुनाव नहीं लड़ना चाहते गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वह फिलहाल क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं और राजनीतिक दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की है।

Read More-लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे Yuvraj Singh? क्रिकेटर ने खुद बताई सच्चाई

Exit mobile version