Home खेल साउथ अफ्रीका ने अभी तक नहीं चखा फाइनल का स्वाद, पांच बार...

साउथ अफ्रीका ने अभी तक नहीं चखा फाइनल का स्वाद, पांच बार सेमीफाइनल खेलने के बाद नहीं बन पाए चैंपियन

एक बार फिर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया है और साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

AUS vs SA

AUS vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर के दिन खेला गया है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का आमना-सामना हुआ है। आपको बता दे कि एक बार फिर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया है और साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

सेमी फाइनल में हारी दक्षिण अफ्रीका

इस बार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार रहा था जिस कारण दक्षिण अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप 2023 की तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ है। एक बार फिर से सेमीफाइनल में आकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम हार गई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैच दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया है।

पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची थी अफ्रीका

अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं बार जगह बनाई थी। लेकिन पांचवीं बार भी अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नहीं पहुंच पाई है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभी तक विश्व कप का कोई भी फाइनल मैच नहीं खेले हैं। वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सफर अब समाप्त हो गया है।

Read More-मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दीवाने हुए PM Modi, कहा- ‘आने वाली पीढियां याद रखेगी…’

Exit mobile version