World Cup 2023: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक अच्छा नहीं रहा है। इस समय पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में सुपर 4 से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। आज वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का सामना बांग्लादेश टीम से हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पूरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 45.1 ओवरों में 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। इस दौरान बांग्लादेश टीम की तरफ से महमुदुल्लाह ने शानदार अर्धशतक लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम को तीन-तीन विकेट मिले हैं।
Pakistan overcame a modest Bangladesh total with ease to garner their third #CWC23 win 💪#PAKvBAN 📝: https://t.co/059IGB6Iku pic.twitter.com/Pq7IHBuUp4
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 31, 2023
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दिखाई आक्रामक बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाजों ने आक्रामक रवाया अपनाया और पहले विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 120 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। इस दौरान पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला सफीक ने 68 और फखर जमा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली है। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य को हासिल कर लिया है और सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस दौरान बांग्लादेश की तरफ से मेहंदी हसन ने तीन विकेट लिए हैं।
Read More-क्या IPL 2024 खेलेंगे MS Dhoni? माही ने खुद किया खुलासा