Home राजनीति कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, रेलवे की...

कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट राजनीति में कदम रख सकते हैं और ऐसा हुआ भी। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

Bajrang Puniya- Vinesh Phogat

Bajrang Puniya- Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान दिनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट राजनीति में कदम रख सकते हैं और ऐसा हुआ भी। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा फिर हुए शामिल

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पहले आज शुक्रवार को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया फिर मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने पहुंचे। 2 दिन पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कहां से मिलेगा टिकट

अब अंदाजा लगाया जा रहा है की विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। काफी समय से चर्चा चल रही थी कि अगर विनेश फोगाट कांग्रेस में आती है तो पार्टी उनके गृह जिले चरखी दादरी से टिकट दे सकती है। वही यह भी कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां उनका ससुराल है। बजरंग पूनिया की बात करें तो कांग्रेस उन्हें बादली सीट से टिकट दे सकती है। इस सीट पर पहले से ही कांग्रेस का कब्जा है।

Read More-BJP से अपर्णा यादव की नाराजगी के बीच अखिलेश का बड़ा बयान, कह दी बड़ी बात

Exit mobile version