Home राजनीति मोतिहारी में सियासत बनी पारिवारिक जंग! चुनावी रण में आमने-सामने पति-पत्नी

मोतिहारी में सियासत बनी पारिवारिक जंग! चुनावी रण में आमने-सामने पति-पत्नी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोतिहारी सीट से देवा गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जानिए क्यों हुआ पति-पत्नी के बीच चुनावी टकराव और क्या है इसके पीछे की असली वजह?

Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोतिहारी सीट बनी हॉटस्पॉट, जब एक ही परिवार से दो नामांकन दाखिल हुए
बिहार की सियासत में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब मोतिहारी विधानसभा सीट से एक ही परिवार के दो सदस्य चुनावी मैदान में उतर गए। आरजेडी ने जिस उम्मीदवार देवा गुप्ता पर भरोसा जताया, उन्हीं की पत्नी प्रीति कुमारी ने भी इसी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। सोमवार 20 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि थी और इसी दिन पति-पत्नी ने पर्चा भरकर सभी को चौंका दिया। आरजेडी में इस सीट के लिए कई नामों की चर्चा थी, लेकिन देवा गुप्ता को टिकट मिलते ही अंदरूनी कलह सामने आ गई, जिसे अब चुनावी टकराव का रूप मिल चुका है।

देवा गुप्ता पर दर्ज हैं दर्जनभर मुकदमे

देवा गुप्ता के नामांकन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क थीं। उन पर आपराधिक मामलों की लंबी फेहरिस्त है, जिसकी वजह से यह आशंका थी कि पुलिस नामांकन के दिन ही उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसी डर से देवा गुप्ता पहले कार में समाहरणालय पहुंचे और फिर नामांकन पत्र जमा कर, बाइक से पीछे के रास्ते निकल गए। उनका यह फिल्मी अंदाज अब चर्चा में है, लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पार्टी ने सही उम्मीदवार को टिकट दिया? वहीं, उनकी पत्नी प्रीति कुमारी का कहना है कि उन्होंने “स्वतंत्र रूप से” लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए पर्चा भरा है।

पार्टी के भीतर घमासान या रणनीति?

इस अनोखी स्थिति ने मोतिहारी सीट को पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना दिया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि या तो यह एक सोची-समझी रणनीति है ताकि कोई और मजबूत उम्मीदवार न उभर सके, या फिर पार्टी के भीतर गहरी फूट की शुरुआत है। देवा गुप्ता और प्रीति कुमारी के इस आमने-सामने आने से वोटों का बंटवारा तय है, जिसका सीधा फायदा किसी तीसरे प्रत्याशी को मिल सकता है। अब देखना यह है कि 23 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया में क्या मोड़ आता है, और क्या पति-पत्नी में से कोई मैदान छोड़ता है या फिर यह मुकाबला वाकई दिलचस्प मोड़ लेता है।

Read more-दिवाली की रात हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा! लाल जोड़े में रहस्यमयी लड़की संग दिखे क्रिकेटर

Exit mobile version