Home राजनीति ‘मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छुऊंगा…’, कुंभ में...

‘मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छुऊंगा…’, कुंभ में स्नान करने वालों पर राज ठाकरे ने दिया विवादित बयान

राज ठाकरे ने महाकुंभ में स्नान करने वालों को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए मैं उसे गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छुऊंगा जहां करोड़ों ने स्नान किया है।

Raj Thakre

Raj Thakre: प्रयागराज की धरती पर विगत दिन हुए कुंभ महापर्व में देश दुनिया के लोग संगम में स्नान करने पहुंचे थे। 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन हुआ है। वही अभी इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के प्रमुख राज ठाकरे ने महाकुंभ में स्नान करने वालों को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए मैं उसे गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छुऊंगा जहां करोड़ों ने स्नान किया है।

लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए-राज ठाकरे

राज ठाकरे अपनी पार्टी मनसे के 19वें स्थापना दिवस कार्यक्रम मे पिंपरी चिंचवड़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए। संबोधन के दौरान उन्होंने पिछले दिनों मुंबई में हुई एक बैठक का जिक्र किया, जिसमें उनकी पार्टी के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता नहीं पहुंचे थे। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो सबने अलग-अलग वजह बताई। कुछ लोगों ने बताया कि वह महाकुंभ जाने की वजह से नहीं आ पाए।

राज ठाकरे के बयान से मचा बवाल

मनसे प्रमुख ने कहा, ‘बाला नंदगांवकर मेरे लिए थोड़ा गंगा जल लेकर आए थे, कहा इसे पीलो। मैंने कहा, चले जाओ। मैं नहाने वाला नहीं हूं। और गंगाजल क्यों पीना चाहिए? वह पानी कौन पीएगा? अभी-अभी कोविड गया है। दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे। अब वहां जाकर स्नान कर रहे हैं। कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए।’ राज ठाकरे के इस बयान से बवाल मच गया है।बीजेपी के नेता तुषार भोंसले ने गंगा पर टिप्पणी के लिए राज ठाकरे पर निशाना साधा।

Read More-सीएम योगी ने बरसाना में खेली फूलों की होली, कहा-‘अयोध्या- काशी के बाद मथुरा की बारी…’

Exit mobile version