Home राजनीति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने जताई...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता,मोदी सरकार से किया ये सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद कहा कि अब अमेरिका में जन्मजात नागरिकता नहीं मिलेगी। जिस पर अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर की है।

akhilesh yadav

Akhilesh Yadav: 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की है जिसके साथ उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं। वही डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद कहा कि अब अमेरिका में जन्मजात नागरिकता नहीं मिलेगी। जिस पर अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर की है।

अखिलेश यादव ने ट्रंप के फैसले पर जताई चिंता

अखिलेश यादव ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले पर चिंता जताते हुए मोदी सरकार से सवाल किया कि,”अभी अमेरिका ने जो फैसला लिया है जन्म से आपको नागरिकता नहीं मिलेगी, तो सोचिए कितने भारतीयों को वापस आना पड़ेगा, तो उसमें ये सरकार क्या करेगी?अगर यह फैसला हो गया कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय वापस आएंगे तो यह सरकार क्या करेगी? उसमें सरकार क्या कर रही है? यह बड़ा सवाल है जो आने वाले समय में बहस का मुद्दा बनेगा।”

योगी सरकार पर भी कसा तंज

इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि ‘कुंभ और प्रयागराज वह स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाए। कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना यह पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं वह लोग।’ आपको बता दे आज प्रयागराज के महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक हुई है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश को लेकर अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।

Read More-आरसीबी के फैन की दिखी दीवानगी, चैंपियन बनाने के लिए महाकुंभ में लगवाई जर्सी की डुबकी

Exit mobile version