IND VS BAN: वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना चौथा मैच बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप 2023 में अपनी चौथी जीत हासिल की है।
भारत को मिला था 257 रनों का लक्ष्य
कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत के खिलाफ बांग्लादेश टीम के शुरुआत बहुत ही शानदार रही है क्योंकि बांग्लादेश टीम के ओपनर बल्लेबाज ताजिद हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली तो वही लिटन दास ने भी 66 रनों की पारी खेलकर शानदार अर्धशतक लगाया है। लेकिन बाद में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। जिस कारण बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 256 रन ही बनाए। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी दो दो विकेट लिए हैं।
Virat Kohli’s 48th ODI ton sets up India’s emphatic #CWC23 victory in Pune 👊
It wins him the @aramco #POTM 🎇#INDvBAN pic.twitter.com/AskQpwaavt
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 19, 2023
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप बल्लेबाजों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार शतक लगाया है तो वहीं रोहित शर्मा अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए हैं। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। जिस कारण भारतीय टीम ने साथ विकेट से बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर ली है। एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी और विराट कोहली को भी शतक के लिए 20 रनों की जरूरत थी और वह 80 पर नाबाद खेल रहे थे। लेकिन केएल राहुल की मदद से विराट कोहली ने शानदार शतक लगा दिया है।