Home दुनिया मोदी के यूक्रेन पहुंचते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान, कहा-‘जब...

मोदी के यूक्रेन पहुंचते ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा ऐलान, कहा-‘जब तक पीएम…’

पीएम मोदी यूक्रेन उस समय पहुंचे जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है। वही पीएम मोदी के यूक्रेन पहुंचते ही रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।

PM Modi Ukraine Visit

PM Modi Ukraine Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 अक्टूबर को यूक्रेन पहुंच गए हैं उन्होंने यूक्रेन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंक्स से मुलाकात की। जेलेंक्स ने अपने देश में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। पीएम मोदी यूक्रेन उस समय पहुंचे जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है। वही पीएम मोदी के यूक्रेन पहुंचते ही रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है।

पुतिन ने किया बड़ा ऐलान

सूत्रों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है। पुतिन ने कह, जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में है तब तक वहां कोई हमला नहीं होगा। रूस के राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय आया जब माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरान रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के लिहाज से बहुत ही हम हो सकता है।

पीएम मोदी ने कीव में बिताए 7 घंटे

आपको बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 7 घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव बिताए हैं। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा रूस और यूक्रेन जंग में जान गंवाने वाले बच्चों की याद में स्थापित मार्मिक प्रदर्शनी देखकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। उन्होंने इस पर शोक जताया और मारे गए बच्चों के सम्मान में उन्हें याद करते हुए एक खिलौना रखा।

Read More-नेपाल में हुआ बड़ा हादसा, नदी में गिरी भारतीय यात्रियों से भरी गोरखपुर की बस, 14 लोगों की मौत

Exit mobile version