Home दुनिया मुस्लिम देश में पीएम मोदी ने किया हिंदू मंदिर का उद्घाटन, माला...

मुस्लिम देश में पीएम मोदी ने किया हिंदू मंदिर का उद्घाटन, माला पहनाकर पीएम का हुआ स्वागत

धाबी में मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद पीएम मोदी ने बीएपीएस संस्था के छठे और वर्तमान आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज जी का आशीर्वाद लिया।

Abu Dhabi

Abu Dhabi Mandir: आज पीएम मोदी ने मुस्लिम देश में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। आज शाम पीएम मोदी ने समारोह में पहुंचकर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की ओर आरती भी की है। इस दौरान पीएम मोदी का संतों ने माला पहनाकर स्वागत भी किया है। अबू धाबी में मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद पीएम मोदी ने बीएपीएस संस्था के छठे और वर्तमान आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज जी का आशीर्वाद लिया। राम मंदिर के बाद मुस्लिम देश में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कर पर्यटकों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं।

क्या है इस मंदिर की विशेष बात

आपको बता दें अबू धाबी का यह मंदिर पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इसके लिए बड़े-बड़े कंटेनर में गंगा और यमुना के जल को भारत ले जाया गया है। मंदिर के दोनों और गंगा ओर यमुना का पवित्र जल बह रहा है। इस मंदिर में एक साथ 10,000 लोग पूजा पाठ कर सकेंगे। आज पीएम मोदी ने मंदिर का उद्घाटन किया है इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर का दौरा किया और मंदिर में की गई नक्काशी और कारीगरी को पड़ी ध्यान से देखा। यह अबू धाबी का यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है।

यूएई में बना पहला हिंदू मंदिर

आपको बता दे यूएई में पहला हिंदू मंदिर बना है जो आम जनता और पर्यटकों के लिए खुल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था मंदिर में संतों के साथ पूजा अर्चना की है। वही इस मंदिर के उद्घाटन मे बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे हैं।

Exit mobile version