Delta Flight Fire: अमेरिका की जानी-मानी डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 ने जैसे ही लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से उड़ान भरी, वैसे ही अचानक उसके एक इंजन से भयंकर आग की लपटें निकलने लगीं। चश्मदीद यात्रियों ने बताया कि कुछ ही सेकंड में पूरा इंजन जलती हुई मशाल में तब्दील हो गया। इस भयावह दृश्य का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के बाएं इंजन से आग की लपटें और चिंगारियां निकल रही हैं, और आसमान में धुआं फैलता जा रहा है।
पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
हालात को गंभीर होता देख पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और बिना देरी किए फ्लाइट को वापस मोड़ दिया। कुछ ही मिनटों में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर प्लेन को सुरक्षित रूप से LAX एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। फ्लाइट में सवार सभी 200 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते रेस्पॉन्ड कर स्थिति को नियंत्रित किया। अगर थोड़ी भी देर होती, तो यह हादसा किसी बड़े त्रासदी में बदल सकता था।
pic.twitter.com/uSY6JaGwLd
Boeing 787 Makes Emergency Landing in LA 🇺🇸 – Engine ON FIRE 🔥#Dreamliner https://t.co/gQyO0dvjL3— Brown बॉय (@Brownboy5202) July 19, 2025
FAA ने शुरू की जांच, क्या था आग का कारण?
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजन में टेक्निकल फॉल्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जब तक औपचारिक जांच पूरी नहीं होती, आग लगने की असली वजह पर सवाल बना रहेगा। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को मुआवजा देने और उन्हें अगली फ्लाइट में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Read More-तिरुपति देवस्थानम में बड़ा एक्शन! चार कर्मचारी सस्पेंड, धर्म पालन को लेकर मचा बवाल