आजकल आपको सोशल मीडिया पल भर में मशहूर बना सकता है, यदि आप में काबिलियत है तो आप उसको सोशल मीडिया के जरिए रातों रात स्टार हो सकते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा है, इसमें सड़क पर सबके सामने पब्लिक के बीच एक लड़की ने कुछ ऐसा वीडियो कर दिखाया कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़की बाजार में सबके बीच जबरदस्त एनर्जी से भरा हुआ डांस कर रही है. लड़की फुल ऑन एनर्जी के साथ जोरदार से भांगड़ा कर रही हैं. ये लड़की आपको भी अपना फैन बना देगी. इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं.
मस्त अंदाज में भांगड़ा
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया गया है इसमें गुलाबी सलवार सूट और दुपट्टा पहने ये लड़की ऐसा भांगड़ा करती है, जिसको देख सभी लोग दंग हो गए हैं. उसे इस बात की परवाह नहीं कि कोई देख लेगा तो. वह तो बस अपनी धुन में मगन है और ऐसा नाचती है कि आज लाखों लोग उसके इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं. एनर्जी से लबरेज इस लड़की का डांस देख वहां खड़े सभी लोग तालियां बजाते हैं और उसको चीयर अप करते हैं.
गजब की एनर्जी
उनके इस डांस को देख कर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पंजाबी कुंग फू मिक्स भांगड़ा. दूसरे ने लिखा, यह है पंजाब की शेर यह पंजाबी भांगड़ा भी. तो वहीं तीसरे ने लिखा, ये तो आदमियों की तरह डांस कर रही है. एक और ने लिखा, गजब की एनर्जी भरा डांस.
इसे भी पढ़ें-KL Rahul ने Athiya Shetty संग कपल ने किया रोमांटिक डांस, बारात के लिए तैयार हुए ‘दूल्हे राजा’