आए दिन नए नए वीडियो सामने आते रहते हैं, अब ऐसे में एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में एक आम इंसान को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
इंसानों को बात को तो छोड़ ही दीजिये बहुत बार तो कुछ लोगों को रईसों की करोड़ों की गाड़ियों में घूमने वाले कुत्तों (Dogs) की किस्मत देख कर भी जलन होती है. अब इंसान हो या फिर जानवर प्यार (Love) कब, किसको ,कहां, कैसे और किससे मिल जाएगा ये बात तो कोई नहीं जानता.अब ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सामने आया है जहां एक बिल्ली (Cat) को ऐसे पेट पैरेंट (Pet Parent) मिल गए हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
बिल्ली का किया बेबी शॉवर
असल में सभी लोग परिवार में किसी बच्चे का जन्म होने पर उसका बेबी शॉवर करने की परंपरा (Baby shower Ritual) को आगे बढ़ाते हैं. पर कोयंबटूर के एक पेट पैरेंट्स ने बहुत अच्छे से डॉक्टरों की मौजूदगी में अपनी नवजात बिल्ली का बेबी शॉवर (Baby shower) दिलवाया , जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गया.
वायरल हो रहा वीडियो
Next what ? Namkaran sanskar ? 😭😭 https://t.co/ghdRY9sp40
— Pahadi Soul (@rohituvacha) January 2, 2022
एक न्यूज़ एजेंसी ने इस समारोह की फोटो जारी होने के बाद ही इस वीडियो पर बहुत तेजी से लोगों के रिएक्शन मिल रहे हैं. बहुत से लोग अपनी अपनी तरह से अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा है कि What next! नामकरण संस्कार. तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसको क्रूरता भी बताया हैं.
क्या बेबी शॉवर (Baby shower)?
हिंदी में बेबी शॉवर (Baby shower) को गोद भराई बोला जाता है. इस रिवाज में मां बनने वाली महिला और होने वाले बच्चे को आशीर्वाद दिया जाता है. अलग-अलग समुदायों में बेबी शॉवर अलग ढ़ंग से किया जाता है. इसमें मां के परिजन और रिश्तेदार आशीर्वाद भी देते हैं. इसी के साथ ही उसके खान-पान का भी काफी ध्यान रखा जाता है.
ये रस्म लगभग गर्भधारण के सातवें महीने में किया जाता है. पर कुछ स्थानों पर इस करह की रस्म आठवें महीने में निभाई जाती है. सभी घर के लोग मां और उसके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.
पहले भी हुईं अनूठी गोदभराई
बता दें कि ऐसा ही एक पहला मामला नहीं है जब किसी ने अपने प्यारे पालतू जनवर पर बहुत ज्यादा प्यार लुटाया हो. अभी तीन महीने पहले ही मतलब कि बीते साल के अक्टूबर माह में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के ही एक परिवार ने बड़े ही धूमधाम और रीति-रिवाजों के साथ एक गर्भवती कुतिया की गोद भराई की थी.
इसे भी पढ़ें-मंच पर पहुंचे Ranveer Singh के ‘भगवान’, स्वागत करते वक्त निकले एक्टर के आंसू