हल्दी का प्रयोग मसाले और आयुर्वेदिक औषधि के तौर पर प्रयोग किया जाता है. हल्दी का बहुत महत्व होता है. हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है. सभी तरह के शुभ कार्य में हल्दी का प्रयोग किया जाता है. विष्णु भगवान की भी पूजा भी बिना हल्दी के पूरी नहीं मानी जाती है.भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए भी हल्दी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके टोटके कर के किस्मत को भी पलटा जा सकता है. टोटके कभी भी किया जा सकता है. लेकिन अगर ये टोटका गुरुवार के दिन किया जाए तो वो बहुत ही शुभ माना जाता है.
ये रहे टोटके-
सफल होने का उपाय: किसी जरूरी काम में सफलता पाने के लिए घर से निकलने के पहले गणेश जी को हल्दी का टीका लगाएं और फिर अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगा लें. आपको जरूर ही सफलता मिलेगी. आपके लिए बढ़िया होगा कि ऐसे शुभ और महत्वपूर्ण काम करने के लिए गुरुवार का दिन ही चुनें.
आर्थिक दिक्कतों को दूर करने का उपाय: हाथ में हल्दी और अक्षत लेकर विष्णु सहस्त्रनाम का मन से पाठ करें. विष्णुजी की कृपा के लिए पूरे भक्ति भाव से पाठ किया जाए. इससे कुछ ही दिन में आपके जीवन से पैसों की तंगी दूर हो जाती हैं.
सभी काम बनाने का उपाय: अगर आपके कोई काम हर बार बिगड़ते रहते हैं तो चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, बेसन के लड्डू किसी योग्य ब्राह्मण को दान करें. इसी के साथ ही केले की जड़ में हल्दी छिड़क दें. इससे सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
अधिक धन पाने का उपाय: 5 साबुत गांठ हल्दी की लाल कपड़े में बांधें और फिर उसे पैसे रखने के स्थान पर रख दें. तभी मां लक्ष्मी से खूब सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें. हर महीने इस गांठ को बदल दें. इसी के साथ साथ पुरानी गांठों को किसी पवित्र स्थान जैसे मंदिर आदि के पास मिट्टी में दबा दें. कुछ ही दिनों में आपकी आय बढ़ जाएगी.
लाइफपार्टनर से अच्छे रिश्ते के उपाय: हल्दी मिले उबटने को शरीर पर लगाने या नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से दांपत्य जीवन में दिन पर दिन प्यार बढ़ता ही जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. newsindiadaily इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
इसे भी पढ़ें-Sridevi Death Anniversary: मां को याद कर खुशी-जाह्नवी ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर, हुईं भावुक