Jhadu Ke Niyam: मां लक्ष्मी की की कृपा पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ चीजों का बहुत ही खास महत्व बताया गया है. वास्तु जानकारों का कहना है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है और घर में झाड़ू का प्रयोग करते समय के रस्ते कमर कुछ बातों का ध्यान रखें बता दें कि अब साफ सफाई में झाड़ू का इस्तेमाल होता है. बल्कि पूजा में भी झाड़ू का प्रयोग होता है. झाड़ू दरिद्रता को दूर करती है और समृद्धि लाने में सहायक होती है. झाड़ू के बारे में आइए जानते हैं कि यदि घर की दिशा में रखा जाता है, कुछ गलतियां भी कर सकती हैं.
इन नियमों करें पालन
- घर में झाड़ू लगाने के कुछ नियमों का पालन करने से मां लक्ष्मी कृपा बनी रहती है, तो झाड़ू लगाने के लिए दिन के चार पहर को उचित माना गया है. रात के पहर को अशुभ और अनुचित माना गया है. मान्यता है कि रात के चार पैर में झाड़ू लगाने के घर में आर्थिक तंगी और दरिद्रता आती है.
- जानकारों के अनुसार झाड़ू को हमेशा घर में किसी जगह पर छिपा कर रखना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि किसी को झाड़ू ना दिखाई दें.
- झाड़ू को कभी सीधा ना खड़ा करें. यह स्थिति घर में दरिद्रता लाती है. झाड़ू को घर में हमेशा लेटा कर रखें.
- टूटी हुई झाड़ू का प्रयोग ना करें. ऐसे में घर में झाड़ू टूट जाती है, तो उसे बदल दें. घर में टूटे हुए झाड़ू वास्तु दोष लाती हैं.
- कहा जाता है कि झाड़ू को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में ना रखें. झाड़ू के लिए घर की दक्षिण दिशा या फिर पश्चिम दक्षिण दिशा शुभ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. newsindiadaily इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Read More-Chaitra Navratri : इन 5 चीजों की नवरात्रि में करें खरीरदारी, भाग्य देगा हमेशा साथ