लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में न बिगड़ने पाए इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कर दी है। उन्होंने कहा है कि होली के त्योहार पर कहीं शांति-व्यवस्था बिगड़ी तो जिलाअधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) इसके जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर डीएम-एसपी संयुक्त भ्रमण करें और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कराएं। अगर होली त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम और एसपी इसके लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी प्रधान के चुनाव से पहले, खासकर होली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। खैर कोरोना वायरस का असर इस बार होली पर पड़ता दिख रहा है। सीएम योगी ने भी होली न खेलने का संकेत दिया है।
इसे भी पढ़ें: यात्रियों की फीकी न हो पाए होली, रेलवे ने कसी कमर
सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जिन जिलों में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए थे, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तकरीबन डेढ़ लाख स्थानों पर होली दहन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने इसके दृष्टिगत पूर्व में हुए विवादों को देखने व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में खासकर पीस कमेटी की बैठक कर ली जाए और कहीं कोई विवाद दिख रहा हो तो उसे समय से ही निस्तारित करा लिया जाए। सभी संप्रदाय के लोगों से पुलिस अधिकारी सीधे संवाद स्थापित करें और शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
इसे भी पढ़ें: युवक ने की अनोखी शादी, एक साथ दो लड़कियों को पहनाया मंगलसूत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि एडीजी जोन व आईजी-डीआईजी रेंज जिलों में कैंप करके स्थानीय विवादों का लिखित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। योगी ने कहा, होली के अवसर पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। जुलूस व शोभायात्रा के मार्गों का भ्रमण कर उसमें आ रहे व्यवधानों का समय से निस्तारण कर लिया जाए। साथ ही कहीं कोई नई परंपरा न पड़ने पाए इसकी सख्त हिदायत दी।
इसे भी पढ़ें: भारत घूमने आये पर्यटक, कोरोना वायरस से पीड़ित