कानपुर। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे एनकाउंटर से पूछताछ में जिन जिन लोगों का नाम लिया है पुलिस उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस विकास दुबे के बताए गए हर तत्थ की बारिकियों से जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास दुबे कानपुर के दो बिजनेसमैन और उज्जैन के एक बड़े कारोबारी का नाम पुलिस को बताया था जो एक दूसरे की हमेशा सहायता करते थे। विकास ने उज्जैन में पूछताछ के दौरान कानपुर के दो कारोबारियों का नाम लेते हुए कहा था कि वह इनके व्यापार चलाने में मदद करता था और बदले में यह लोग इसे रुपए पैसे से सहायता करते थे। इतना ही नहीं विकास ने ये बताया था कि कई बार इन उद्यमियों के ट्रांसपोर्टेशन में उसने अपने हथियार भी मंगवाए थे। इन दोनों के बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-उज्जैन के एसपी ने यूपी पुलिस के दावों की खोली पोल, बताया विकास कैसे पहुंचा था महाकाल तक
खजांची जय वाजपेयी की भूमिका का भी हुआ खुलासा- हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और कानपुर में ब्रह्मनगर के कारोबारी जय बाजपेयी के बीच भी रुपए पैसे के लेन-देन का मामला भी गम्भीर हो गया है। पुलिस की अब तक की जांच में अपराधिक गतिविधियों को लेकर दोनों में क्या समानता थी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी है मगर पैसे के लेनदेन पर स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं जिसके बाद कारोबारी की जांच ईडी को सौंपी गई है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। ईडी की एक टीम जल्द ही शहर आकर जांच शुरू करेगी। इसके अलावा ईडी अब मारे गए अपराधी विकास दुबे के परिवार के सदस्यों और साथियों पर धनशोधन का मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें:-जब दूसरे हट रहे थे पीछे तो यह भारतीय तैयार हुआ कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए, जानें उनके बारे में
कारोबारी जय को पुलिस ने तब पूछताछ के लिए उठाया था जब तीन लग्जरी कारें विजय नगर से बरामद हुई थीं और तीनों कारोबारी की थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए इन कारों का इस्तेमाल हुआ था। उसके बाद जब उससे पूछताछ हुई और खाते खंगाले गए तो विकास के साथ जय के लेन-देन की बात सामने आ गई। इसपर पुलिस ने काफी खंगाला जिसमें करोड़ों रुपयों के लेन-देन साथ विकास के खातों की जानकारी मिली। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि इस मामले में ईडी भी अब जांच करेगी।
यह भी पढ़ें:-रास्ते भर उज्जैन पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा विकास, कहा-ऐसा मत करो मेरे साथ