लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच बुधवार को 12वीं की अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों के सभी सेंटर्स पर परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। पेपर लीक मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई होगा। शिक्षा विभाग की एसीएस आराधना शुक्ला ने पेपर लीक मामले पर कहा कि, 24 जिलों में पेपर लीक नहीं हुआ। सिर्फ एक ही जिले में पेपर लीक हुआ है लेकिन पेपर की शुचिता बनाए रखने के लिए 24 जिलों के सभी केंद्रों पर इंग्लिश प्रश्नपत्र की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है।
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने सदन में गिनाए विदेश यात्रा के फायदे, भड़कीं मायावती
सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) कर सकती है। जांच को लेकर एसीएस अनुराधा शुक्ला ने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है। वहीं मंत्री गुलाब देवी कहा कि, सुबह बलिया में पेपर लीक होने के बारे में जानकारी जैसे ही हमे मिली। तुरंत सीएम के साथ हमारी बैठक हुई। अभी सिर्फ बलिया में ही पेपर लीक होने आशंका है लेकिन 24 जिलों के सभी सेंटर्स पर पेपर रद्द कर दिया गया है।
बोर्ड ने बताया है कि, गाजियाबाद, बागपत,बदाऊं, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, मथुरा,अलीगढ़, महोबा, जालौन, चित्रकूट, उन्नाव, कानपुर देहात, एटा, सीतापुर, ललितपुर, ,बलिया, वाराणसी, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़ और शामली में इंग्लिश का प्रश्नपत्र रद्द कर दिया गया है। वहीं ने जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर होगी।
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
पेपर लीक होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि, उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है। भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज़ का ही बुलडोज़र चलवा दे।
इसे भी पढ़ें : हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर दिया बड़ा बयान