UP News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बहुत बड़ी राहत मिल गई हैं। प्रभात गुप्ता हत्याकांड में अजय मिश्रा टेनी को बरी कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी की निचली अदालत ने इस मामले मे अजय मिश्रा टेनी को बरी कर दिया था लेकिन राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को खारिज करते हुए निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है।
23 साल पहले प्रभात गुप्ता की हुई थी हत्या
दरअसल आपको बता दें 23 साल पहले प्रभात गुप्ता की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में साल 2004 में ट्रायल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में अजय मिश्रा टेनी को बरी किया था। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 2000 में सरेआम बाजार में घर लौटते समय प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप समाजवादी पार्टी की युवा नेता अजय मिश्र टेनी पर आरोप लगा था। अजय मिश्रा टेनी के अलावा तीन और लोगों को नामजद किया गया था। उस समय अजय मिश्रा टेनी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे।
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
हालांकि 2004 में लखीमपुर खीरी की निचली अदालत ने अजय मिश्रा टेनी को बरी कर दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से तर्क दिया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर टेनी का छात्र नेता प्रभात से विवाद चल रहा था। अजय मिश्रा टेनी ने प्रभात की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए शशि भूषण, पिंकी, राकेश और सुभाष मामा को बरी कर दिया है।
Read More-भाभी की अश्लील तस्वीरें भेजने पर छोटे भाई ने कर दिया बड़े भाई का कत्ल! मां बोली-‘मेरे बेटे ने…’