सीतापुर। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है। इस बीच सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान से मिलने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खान के आलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से भी मुलाकात की। आजम खान और शिवपाल के बीच करीब दो घंटे तक मुलाकात चली, जिसके सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सपा सांसद से मिलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौकरशाही इस सरकार में नियंत्रण में नहीं है। कई बार मैंने मिलने की कोशिश की लेकिन मौजूदा सरकार में विधायकों के भी अधिकार ले लिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : सीमा पर तनाव के बीच LAC पर चीन ने तैनात की मिसाइल रेजिमेंट, भारत की बढ़ी चिंता
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमे में जेल में रखा है यह बिल्कुल भी गलत है। उन्होंने विकास किया है लेकिन किसी के साथ गलत नहीं किया है। जो परम्परा बीजेपी सरकार में चल रही है, वो गलत है। रविवार को टीईटी की परीक्षा रद्द होने पर भी शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पहले भी दो बार पेपर लीक हो चुका है। आज दोबारा हो गया। पेपर लीक जो माफिया करते है, उनसे कही न कही सत्ता के लोग भी मिले होते है। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सब चरम सीमा पर है। हम भी मंत्री रहे है, सरकार में हमने भी लेखपालों की सभी निष्पक्ष भर्तियां कराई थी।
शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि, काफी जल्दी खुशखबरी मिलेगी। यह रणनीति है, विलम्ब नहीं। आपके सामने रणनीति नहीं बताई जा सकती है कि, कब क्या करना है। जिन्ना को लेकर कुछ भी बोलने से उन्होंने मना कर दिया। आजम कहना को ईमानदार नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि ये औपचारिक मुलाकात थी।
इसे भी पढ़ें : CM योगी ने UP TET पेपर लीक करने वालों के खिलाफ ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई के दिए निर्देश, 23 गिरफ्तार