लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बसपा प्रमुख मायावती भी गुरुवार से जुट गई हैं। पार्टी के 75 जिलों के जिलाध्यक्षों साथ मायावती ने अहम बैठक आ की है। बसपा प्रमुख ने बैठक से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के फैसले का समर्थन किया। ज्ञात हो कि, चुनाव सुधार से जुड़े ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक 2021’ को लोकसभा ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड नंबर बताना जरुरी होगा।
इसे भी पढ़ें : अयोध्या में राम के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचार, चंदे के बाद अब हड़पी जा रही है जमीन : प्रियंका गांधी
केंद्र सरकार का कहना है कि, वो वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले का संसद में जमकर विरोध किया था। वहीं बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने वाले बिल का वो समर्थन करती हैं।
ज्ञात हो कि, मोदी सरकार इससे पहले लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव लाई थी, जिसका सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया था। केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों संसद में दो बिल लाए गए, जिसका समर्थन मायावती और अखिलेश यादव दोनों ने ही किया। लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने वाले बिल को केंद्र सरकार ने स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा है, जिसके अगले साल बजट सत्र में पास होने की उम्मीद है।
गुरुवार को मायावती ने आगामी चुनाव को लेकर 75 जिलों के जिलाध्यक्षों के अहम बैठक की है। सभी जिलों की सीटों पर पार्टी गहन समीक्षा बैठक करेगी। इन सभी सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों से तैयार की गई रिपोर्ट ली जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जो भी कमिया पाई जाएंगी। पार्टी नेतृत्व उन्हें ठीक करेगा। आगामी चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग 15 जनवरी तक कर सकता है और मतदान मार्च माह में हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : PM ने कहा – रोज 1 ग्लास पीजिए एक्स्ट्रा दूध, चौंका देगी इसके पीछे की बड़ी वजह