आगरा। बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा से चुनाव प्रचार शुरुआत बुधवार को की। विरोधियों पर पूर्व सीएम ने जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि, सरकार ने पक्षपाती रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूंजीवादी और जातिवादी पार्टी है। बीजेपी सरकार में धर्म के नाम हमेशा तनाव बना रहा है। दलितों को पुलिस हिरासत में मार दिया जाता है। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में सामान्य जाति के लोग भी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। महंगे-पेट्रोल डीज़ल का ज़िक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि, चुनाव की वजह से ईंधन के बढ़ते दामों को रोक दिया गया है। बीजेपी अहंकारी और दमनकारी राज से प्रदेश को बचाना है। उन्होंने सपा, आप और कांग्रेस पर इस दौरान निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें : UP Elections: लखनऊ की सबसे हॉट सीट पर BJP की मुश्किलें बढ़ाएंगे रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी, सपा ने की टिकट देने की तैयारी
अखिलेश पर बरसीं मायावती
बसपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा सरकार में प्रदेश में गुंडों और लूट खसोट करने वालों का राज होता है। उनकी सरकार में दलितों से दुर्व्यवहार किया गया। मुज़फ़्फ़रनगर दंगा उनके समय में ही हुआ था। अखिलेश राज में दलित और अति पिछड़ों को कुछ नहीं मिला। वहीं प्रमोशन में आरक्षण बिल को सपा ने ही फाड़ा था।
कांग्रेस दलितों और पिछड़ों के खिलाफ
मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से न सिर्फ केंद्र से बाहर हुई बल्कि यूपी से भी काफी बाहर हो गई थी। उन्होंने सत्ता में रहते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। यह लोग दलितों और पिछड़ों के खिलाफ हैं।
जनता से की खास अपील
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, अन्य दलों की तरह हम लोक लुभावन घोषणा पत्र नहीं लाते हैं। हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने पिछले चुनाव में टिकट देने गड़बड़ की थी। जो अब दूसरे दलों में शामिल हो चुके हैं। जनता से मायावती ने अपील करते हुए कहा कि, ओपिनियन पोल और सर्वे के चक्कर में पड़ें। 2007 के चुनाव से पहले भी बसपा को तीसरे नंबर बताया गया था लेकिन हमने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। वोट डालने तक आप उपवास रखें। मतदान के दिन सबसे पहले वोट जरूर डालें।
इसे भी पढ़ें : UP Elections: SP-RLD गठबंधन पर बरसे CM योगी, कहा – इनकी गर्मी 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे