लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं। प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या पर बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी भी सपा के नक़्शे पर कदम पर चल रही है।
इसे भी पढ़ें : बिहार-झारखंड-उत्तर प्रदेश भारत के सबसे गरीब राज्य, नीति आयोग ने इस राज्य को बताया सबसे कम गरीब
पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुःखद एवं शर्मनाक है। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।’
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई। बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे।’
2. इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 27, 2021
गौरतलब है कि, ज्ञात हो कि, फाफामऊ के गोहरी गांव में गुरुवार रात को दलित परिवार के दंपती, उनकी नाबालिग बेटी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मां और बेटी के कपड़े कमरे में फैले हुए मिले थे। पीड़ित परिवार ने हत्या और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, चारों मृतकों के सिर में गंभीर चोटें लगी हुई हैं। वहीं किशोरी और महिला के साथ दुष्कर्म भी हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों की लार व अन्य चीजों को सुरक्षित रख लिया है, जिससे जांच में मदद मिल सके। रिपोर्ट में सामने आया है कि पहले दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद गाला दबाकर हत्या की गई है। वहीं युवक के नाम और मुंह दबाकर हत्या की गयी है। हत्या के बाद शवों को कुल्हाड़ी से काटा गया है। दलित परिवार की हत्या के बाद गांव के लोग काफी गुस्से में हैं और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भारी सुरक्षा के बीच चारों शवों का अंतिम संस्कार करा दिया है।
इसे भी पढ़ें : इस छोटी सी बात पर पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर