Lucknow Fire: यूपी की राजधानी लखनऊ मे एक प्रसिद्ध होटल लेवाना में आज सुबह आग लग गई. शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में ये होटल स्थित है. कई सारे लोग इस आग की चपेट में आकर झुलस गए. इसा आग को कंट्रोल में करने और बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गईं. होटल से बाहर एक प्रत्यक्षदर्शी ने अंदर अभी भी 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है. 6 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की तुरंत ही पहुंची और मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. पर अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग आखिर किस कारण से लगी। फायर ब्रिगेड की टीम होटल के अंदर से लोगों को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास तक रही है।
खिड़कियों से निकाले जा रहे लोग
आग ने वो भयावह रुप ले लिया है कि लोगों को बचाने के लिए इमरजेंसी एग्जिट खोल दी गई है और इसी के साथ ही खिड़कियों से लोग बाहर निकाले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि अभी भी होटल के अंदर कई जाने फंसी हुई है। चार एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई गई है, जिसके द्वारा झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-Karan Kundrra संग नहीं बल्कि होने वाली सास के साथ गणेश उत्सव मना रहीं Tejasswi Prakash