UP News: कुछ कर दिखा दिखाने का अगर जज्बा होता है तो कभी कोई भी मुसीबत सामने नहीं आ सकती है। ऐसा ही कारनामा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले दिव्यांग तिवारी ने कर दिखाया है। ट्रेन हादसे में सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ गवा दिया था। लेकिन फिर भी सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और यूपी एसएससी की परीक्षा में 917 वी रैंक हासिल कर ली। सूरज के इस हौसले को देखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव सूरज के इस कामयाबी के मुरीद हो गए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है,”मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि शक्ति अन्य शक्तियों से बड़ी होती है। सूरज की “सूरज” जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।” सूरज के इस हौसले को देखते हुए क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है।
सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/RqslbzgEq8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2023
केवल तीन उंगलियों से पास की परीक्षा
आपको बता दे सूरज ने केवल तीन उंगलियों से परीक्षा पास की है। सूरज के ट्रेन हादसे में दोनों पैर और एक हाथ चले गए थे और एक हाथ में सिर्फ तीन ही उंगलियां रह गई थी। सूरज के अंदर पढ़ने की क्षमता थी और हुनर भी था उसने हिम्मत नहीं हारी और यूपीएससी की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर ली।
Read More-घर में खुद का चिड़ियाघर बनाना शख्स को पड़ा भारी, शेर ने हमला कर उतारा मौत के घाट