देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने सुरौली थाने के 3 सिपाहियों (आरक्षियों) को सस्पेंड कर दिया गया है. ये तीनों ड्यूटी छोड़कर एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के वहां पर दावत खाने के आरोप में निलंबित किया . मंगलवार को पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने इस बारे में कहा कि जांच में तीनों आरोपी सिपाही 16 दिसंबर की रात को अपनी को ड्यूटी छोड़कर दावत खाते हुए मिले.
इस वीडियो के आधार पर तीनों सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई. एसपी ने इस दौरान बताया कि तीनों सिपाही निकट आने वाले समय में होने वाले नगर पालिका परिषद के चुनाव में देवरिया से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने में लगे थे. समाजवादी पार्टी से जुड़े एक व्यक्ति के यहां वो दावत खाने गये थे.
उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर की रात करीब नौ बजे शहर के रुद्रपुर मोड़ पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर श्रीयश त्रिपाठी गश्त पर थे, उसी दौरान किसी ने उन्हें कतरारी चौराहे के पास निर्माणाधीन मकान में चल रही दावत में सुरौली थाने के तीन सिपाहियों के शामिल होने की सूचना दी गईं. एसपी ने कहा कि सीओ के पहुंचने पर इस अवसर में तीन आरक्षी बृजेश कुमार, मुकेश सिंह एवं आकाश गुप्ता दावत का मजा पाते हुए देखा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीनों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुईं Tunisha Sharma, पीछे छोड़ गयी रोती बिलखती मां