लखीमपुर खीरी: एक बार फिर से लखीमपुर खीरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर दो लड़कों ने लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया और असफल रहने पर लड़की पर धारदार हथियार से वार कर उसको गंभीर तौर पर चोट पहुंचा दी. जिसके बाद इलाज के दौरान 4 दिन बाद लड़की की मौत हो गई. इसके बाद मृत लड़की के परिजनों ने शव को रखकर जोरदार से हंगामा किया. उन्होंने बोला है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को मामूली धाराओं में जेल भेजा है. जबकि उन पर तेज धाराओं में केस होना चाहिए था.
ये मामला लखीमपुर खीरी के भीरा कोतवाली क्षेत्र के मूसेपुर गांव का है. जहां लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 12 सितम्बर को जब उनकी 18 वर्षीय लड़की अपने घर पर अकेली थी, तो गांव के ही 2 युवक सलीम और आसिफ ने उनके घर में आकर दुष्कर्म की कोशिश की . जिसमें असफल होकर वो खिसिया गए और लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।घटना को अंजाम देते ही दोनों वहां से भाग निकले. तो वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान 16 सितंबर को लड़की की मौत हो गई. आरोपियों और पीड़िता का संबंध अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से ये मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ रहा है.
परिजनों ने लड़की की मौत के बाद शव को रखकर वहां पर काफी हंगामा किया. परिजनों का आरोप में पुलिस ने बिना महिला सिपाही के लड़की का बयान दर्ज किया. आरोपियों पर गंभीर कानूनी धाराएं लगाने की जगह पुलिस ने 151 की मामूली धाराओं में आरोपियों को जेल भेजा है . लड़की की मां ने कहा कि दो लड़कों ने 12 सितंबर को घर में घुसकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उस समय घर पर कोई नहीं था. दुष्कर्म में असफल होने के बाद लड़की का गला दबा दिया और धारदार हथियार से हाथ पर हमला किया और मौके से गायब हो गए.
लड़की की मां ने बताया कि वो लोग पुलिस चौकी गए थे. दरोगा सुनील कुमार ने उनको धमका कर छेड़छाड़ की बात को एफआईआर से हटवा दिया और पुरुष दरोगा ने लड़की का बयान लिया. कोई महिला सिपाही मौके पर वहां मौजूद नहीं थी. मामूली धाराओं में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा . तो वहीं मेरी लड़की के साथ गलत काम करने की कोशिश भी की थी.
इसे भी पढ़ें-Roger Federer ने लिया संन्यास, अरबाज खान की तस्वीर शेयर कर इस मशहूर स्टार ने बोला- Roger Federer के संन्यास…