लखनऊ। देश में 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। सभी सियासी दल आगामी चुनाव के लिए जो आजमाइश में जुट गए हैं। पांच राज्यों में किस दल की सरकार बनेगी और किसकी होगी विदाई। इस सियासी गुणा गणित में सर्वे करने वाले चैनल और एंजेसियां जुट चुकी हैं। यूपी के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्योंकि जो दल यूपी में जितना मजबूत होता है। उसकी पकड़ के केंद्र की सत्ता में उतनी मजबूत होती है। जनता किसे वोट देगी और किस दल की सरकार बनेगी। यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन टीवी चैनलों और एजेंसियों ने जनता के बीच जाकर उनकी नब्ज को टटोलना शुरू कर दिया है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में लगातार बीजेपी बाजी मारती हुई दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें : भारत की सुरक्षा के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा, CDS बोले – किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार
एबीपी न्यूज-सी वोटर ने यूपी में नवंबर के माह के पहले हफ्ते में सर्वे किया है, जिसके आधार पर सामने आया कि आगामी चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी लेकिन बीजेपी को बड़ी संख्या में सीटों का नुकसान होता हुआ भी दिखाई दे रहा है। सर्वे में सामने आया है कि 2017 की तरफ बीजेपी 2022 में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी की लगातार सीटों में इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि मायावती को नुकसान हुआ है। सर्वे का सैंपल साइज 1,07,193 था, जिसमे 5 प्रदेशों के लोग शामिल थे।
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को यूपी में आगामी चुनाव में 213 से 221 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 152 से 160 सीटें, मायावती की बसपा को महज 16 से 20 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 6 से 10 सीटें मिलते हुए ही दिखाई दे रही हैं। बीजेपी के खाते में करीब 41 प्रतिशत वोट, जबकि सपा को 31 प्रतिशत, बसपा को 15 प्रतिशत, कांग्रेस को 9 प्रतिशत वोट मिलता हुआ दिख रहा है। नवंबर के सर्वे में सपा को सबसे ज्यादा फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन सत्ता में दोबारा बीजेपी ही आ सकती है।
इसे भी पढ़ें : UP : युवती की मौत पर बवाल, भिड़े दो समुदाय, पुलिस पर हुआ पथराव और फायरिंग