आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में टूंडला की रहने वाली एक लड़की सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर छह माह पहले एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी, जिनसे युवती को मिलने के लिए 19 दिसंबर को बुलाया था। आरोपी कार से पीड़िता को सिकंदरा की तरफ ले गया। जहां कार में कुछ अन्य युवक भी बैठक गए, जिसके बाद उन्होंने रास्ते में बीयर और सिगरेट खरीदीं। पुलिस को पीडिता ने बताया है कि, आरोपियों ने उसे जबरन बीयर पिलाने की कोशिश की लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया। पीड़िता का कहना है कि, कार में ही कृष्णा और हेमंत ने दुष्कर्म किया।
इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव के करीबी कारोबारी के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, नोट गिनने के लिए लगाई मशीनें
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी 40 किलोमीटर दूर फरह टोल से यू-टर्न लेने के बाद वापस आ गए। उन्होंने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने दुष्कर्म की शिकायत की तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़िता तीन दिन तक दहशत में रही। पीड़िता टूंडला की रहने वाली है, जो आईटीआई कर रही है। उसका कहना है कि अब वह उन्हें सजा दिलाना चाहती थी।
मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी कृष्णा के पिता एत्मादपुर में तंबाकू का कारोबार करते हैं। कृष्णा ने स्नातक तक की पढ़ाई की है। वो अपने पिता का कारोबार भी संभाल रहा था। आरोपी ने पूछताछ में युवती को आगरा बुलाने की पुष्टि की है। वहीं एक अन्य आरोपी हेमंत स्नातक कर रहा है।
आरोपियों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म दोपहर में करीब डेढ़ बजे के करीब किया। आरोपियों ने मथुरा-आगरा नेशनल हाईवे पर कार को वाटरवर्क्स से लेकर फरह टोल तक दौड़ाया था। जहां तीन थानों की सीमा लगती है लेकिन अगर हाईवे पर कहीं भी पुलिस चेकिंग हो रही होती तो आरोपियों की कार रोकी जा सकती थी।
इसे भी पढ़ें : लंदन से लौटे कानपुर के दो छात्र ओमिक्रॉन से संक्रमित, होम आइसोलेशन में 5 संदिग्ध