Guru ji fell in love with a class nine student : जब प्रेम रोग लग जाता है तो फिर इंसान किसी भी चीज की परवाह नहीं करता है। ऐसा ही कुछ वाराणसी में चोलापुर के गोपपुर में एक स्कूल के शिक्षक के साथ भी हुआ। उसको अपनी कक्षा 9 की ही छात्रा से प्रेम हो गया। वह हर वक्त उसके ही ख्यालों में रहने लगे। यहीं नहीं छात्रा के नंबर पर चैटिंग करके अपने प्रेम का प्रदर्शन करने के साथ ही उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजने लगे। छात्रा को आए दिन स्कूल में भी रोक कर बात करने के साथ एकांत में बुलाने पर भी जोर देने लग गए। परेशान छात्रा ने पूरी जानकारी परिजनों को दी, तो पुलिस के पास तक यह शिकायत पहुंची।
पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस के अनुसार जिले में चोलापुर क्षेत्र के गोकुल स्थित एक स्कूल में शिक्षक ने कक्षा नौ की छात्रा से अश्लील चैटिंग करने का मामला सामने आने के बाद मौके पर जांच शुरू की और शिक्षक को गिरफ्तार किया। परिजनों के अनुसार छात्रा को उसी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक शुभम मिश्रा व्हाट्सएप के जरिए अश्लील चैटिंग करते रहे और बार-बार अकेले में मिलने के लिए दबाव देने लगे।
परेशान होकर परिजनों को दी जानकारी
पीड़िता द्वारा मिलने से मना कर देने पर आरोपी शिक्षक ने अपने हाथ की नस को काट लिया और जान देने की धमकी देते हुए बार-बार उससे मिलने का दबाव बनाने लगे, छात्रा का आरोप है कि विद्यालय में उसको अकेला पाकर वह उसको परेशान करते थे। इस घटना की पूरी जानकारी छात्रा ने अपने परिवार को दी जिसके बाद घरवाले क्रोधित हो गए और आनन-फानन में पुलिस को पूरी बात की सूचना दे दी।तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी पास्को, एक्ट और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा लिया गया।
इसे भी पढ़ें-Stayendra Jain Video: सत्येंद्र जैन के नए वीडियो में दिखाई दिया होटल का खाना, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ