बस्ती: बीते शनिवार को बस्ती के सांसद हरीश दिवेदी की गाड़ी के सामने 6 साल का मासूम आ गया, जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे के अंतर्गत लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इतने जिम्मेदार पद पर होते हुए भी सांसद ने इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत की और रास्ते में ही बच्चे को तड़पता छोड़ कर वहां से निकल गए। उन्होंने इतनी भी जरूरत नहीं समझी की गाड़ी से उतरकर बच्चे को किसी अस्पताल में पहुंचा दें।
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसको लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई । कोतवाली थाना क्षेत्र के बसिया निवासी शत्रुघ्न राजभर का 9 साल का बेटा अभिषेक प्राथमिक विद्यालय हरदिया बुजुर्ग में दूसरी कक्षा का छात्र था और शाम को 3 बजे छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था।
सासंद की कार से लगी टक्कर
सागर पेट्रोल पंप के निकट हीरो पहुंचा था, तभी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आ गया। जो कि सांसद हरि द्विवेदी की बताई गई है, जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा चालू किया। देर रात में पुलिस के आला अफसर मान मनोबल करते रहे। सांसद की संवेदनहीनता के बारे में पूरे इलाके में रोष है। मृतक के माता-पिता ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था उसकी तीन बहने है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ सिटी बस्ती सदर आलोक प्रसाद ने कहा है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्यवाही जारी है।
इसे भी पढ़ें-Asha Parekh ने भी वुमेन फैशन पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, कहा- ‘मोटे हों या जो, हम….