यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक को मेट्रो में लड़कियों के छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक को इस काम करने के लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बड़ी ही अलग सजा दी है, तो वहीं युवती की बहादुरी की वजह से यह सब पूरा हो सका है। ऐसा बताया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर मेट्रो में यात्रा करने पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है अब वह भविष्य में कभी भी मेट्रो की यात्रा नहीं कर पाएगा।
लखनऊ में आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर एक युवती के साथ लिफ्ट में व्यक्ति ने छेड़छाड़ की उसके बाद मेट्रो प्रशासन ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त करवाई इसके साथ ही आरोपी द्वारा बनवाए गए मेट्रो कार्ड के नंबर भी उपलब्ध करवाया गया इस से आरोपी युवक की लिस्ट होने में काफी सहायता प्राप्त हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल में भेज दिया।
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव के अनुसार इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया गया और सारे 21 मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को आरोपी की पहचान के लिए पूरा विवरण दिया गया इसी के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के भी दिशा निर्देश दिए गए आरोपी पर भी यात्रा करने को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है मनचले युवक के कार्ड को शुरू से अभी तक और आगे तक के लिए ब्लॉक किया गया है जिससे भविष्य में कोई दूसरा व्यक्ति भी ऐसी हरकतें ना कर सके।