Basti News: बस्ती जिले के गौर ब्लाक के ढोढरी गांव में कल 18 मार्च 2023 से श्रीमद्भागवत की अमृतमयी वर्षा होने जा रही है। जिसकी तैयारियां हो चुकी है और कल भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें दूर-दूर के लोग शामिल होंगे। इसको लेकर पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाए जा चुके हैं जो भक्त इस भव्य कलश यात्रा में शामिल होना चाहते थे उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं।
कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्य आयोजक रमाकांत पांडे ने बताया है कि कल 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें दूर-दूर के लोग शामिल होंगे। कलश यात्रा कथा स्थल से लेकर शिवा घाट से जल भरकर पूरे गांव और क्षेत्र में होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया है कि कल 18 मार्च 2023 दिन शनिवार से अंतरराष्ट्रीय वक्ता जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी करपात्री जी महाराज के श्री मुख से अमृतमयी होने जा रही है। इस कार्यक्रम में भव्य झांकियां भी निकाली जाएंगी।
यहां पर होने जा रहा सीधा लाइव प्रसारण
वही आपको बता दें इस पूरे कार्यक्रम को अगर देखना चाहते हैं तो ‘न्यूज़ इंडिया’ पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। न्यूज इंडिया के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। अपनी प्रखर वाणी से देश और विदेशों में अध्यात्म एवं सनातन धर्म का डंका बजाने वाले करपात्री जी महाराज अब इस गांव में अपने श्री मुख से अमृतामयी वर्षा करके भक्तों का जीवन धन्य बनाएंगे। यहां पर हर तरह की व्यवस्था की गई है।
Read More-Astro: राहु – केतु चलेंगे उल्टी चाल,इन राशि वालों के लिए खड़ी करेंगे मुश्किलें