लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। तीन चरण का मतदान होना अभी बाकी है, जिसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है। इस दौरान विरोधी दलों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में जारी चुनाव के बीच तारीफ कर दी है। चुनावी मौसम में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले शाह के इस बयान कई मतलब निकाले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine Conflict :रूस ने यूक्रेन पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, पुतिन ने दुनिया दी धमकी
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि, मुझे लगता है कि, बसपा को वोट मिलेगा। उन्होंने अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी है। बसपा कितनी सीट जीत सकती है। इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन उसे वोट मिलेगा। शाह ने मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि, उनकी पकड़ जमीन पर है। बसपा के साथ जाटव और मुस्लिम वोट बैंक बड़ी संख्या में है।
बीजेपी का गेम प्लान
यूपी में चार चरणों के मतदान के बाद अमित शाह द्वारा बसपा की तारीफ को राजनीतिक जानकार बीजेपी का बी प्लान बता रहे हैं। प्रदेश में चुनाव सपा और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। अब ऐसे में शाह की कोशिश है कि बीजेपी विरोधी दलों का वोट आपस में बंट जाये इसलिए चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में बीजेपी जुट गई है।
सपा को मुस्लिम मतदाता भारी संख्या में वोट दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस और बसपा बीजेपी को टक्कर देते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। यही वजह है कि शाह ने बसपा को मजबूत बताया है। जाटव वोट बसपा को मिलते रहे हैं लेकिन बसपा का गिरता ग्राफ देखकर वो भी सपा की तरफ जा सकते हैं। इस में बीजेपी को इस बाद का डर है कि, ऐसा हुआ तो इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा। अमित शाह की कोशिश है कि, आगामी तीन चरण में मुकाबला त्रिकोणीय दिखाया जाए।
इसे भी पढ़ें: ED का आरोप – D गैंग की मदद से नवाब मलिक ने 300 करोड़ की जमीन 55 लाख में खरीदी